Wednesday 11 April 2018

BSNL 4G Sim Launch

Advertisement
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने सभी सर्किल के लिए 4G सिम कार्ड लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने प्री-पेड और पोस्ट-पेड दोनों प्रकार के ग्राहकों के लिए 4जी सिम जारी किए हैं। बीएसएनएल के 4जी सिम की कीमत 20 रुपये होगी जिसे कोई भी यूजर्स खरीद सकता है। हालांकि बीएसएनएल ने अभी आधिकारिक रूप से इस मामले पर कुछ नहीं कहा है। इसकी जानकारी ट्विटर यूजर संजय बाफना के ट्वीट से मिली है। बाफना ने नोटिफिकेशन लेटर भी शेयर किया है।

सिम के बारे में कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की गई है। बता दें कि बीएसएनएल ने फरवरी 2018 में केरल में 4G सर्विस लॉन्च की थी। इसी के साथ केरल BSNL की 4G सर्विस वाला देश का पहला राज्य बन गया। कंपनी ने केरल के 5 इलाकों में अपने 4G नेटवर्क की शुरुआत की थी। BSNL की 4G सर्विस कंपनी के पास मौजूदा स्पेक्ट्रम पर ही काम करेगी और यूजर्स को 3G सिम कार्ड पर भी 4G की स्पीड मिलेगी।


BSNL भी JIO और Airtel को टक्कर देने के लिए लगातार नए नए प्लान्स लेकर आ रही है। अभी जब JIO और Airtel ने अपना IPL का ऑफर निकाला तो BSNL ने भी सबसे सस्ता ऑफर लॉन्च कर दिया। इस प्लान में बीएसएनएल अब 248 रुपए में 51 दिन की वैधता के साथ 153GB डेटा दे रही है। यूजर को इस प्लान में रोजाना 3GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा। कंपनी का कहना है कि इस प्लान के साथ यूजर्स आईपीएल के सभी क्रिकेट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे। इसे यूजर्स 30 अप्रैल तक रिचार्ज करा सकते हैं। क्रिकेट के दीवानों को यह पैक खास तौर से लुभा सकता है।


बता दें कि बीएसएनएल ने फरवरी 2018 में केरल में 4G सर्विस लॉन्च किया है। इसी के साथ केरल BSNL की 4जी सर्विस वाला देश का पहला राज्य बन गया है। कंपनी ने केरल के 5 इलाकों में अपने 4जी नेटवर्क की शुरुआत की है। BSNL की 4G सर्विस कंपनी के पास मौजूदा स्पेक्ट्रम पर ही काम करेगी और यूजर्स को 3जी सिम कार्ड पर ही 4जी की स्पीड मिलेगी। वहीं BSNL के चीफ जेनरल मैनेजर पी टी मैथ्यू ने कहा है 2018 के अंत तक केरल के सभी जिलों में 4जी सर्विस शुरू हो जाएगी।

 

वहीं 4जी टेस्टिंग की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की गई थी। ट्विटर पर @nagellatrinath नाम से हैंडल से एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया था जिसमें बीएसएनएल की 4G स्पीड दिखाई गई थी। स्क्रीनशॉट के मुताबिक बीएसएनएल की 4जी डाउनलोडिंग स्पीड 25.20Mbps और अपलोडिंग स्पीड 5.36Mbps थी।


Share This
Previous Post
Next Post

Pellentesque vitae lectus in mauris sollicitudin ornare sit amet eget ligula. Donec pharetra, arcu eu consectetur semper, est nulla sodales risus, vel efficitur orci justo quis tellus. Phasellus sit amet est pharetra

0 टिप्पणियाँ: